उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 328 नए मामले

0
258

 देहरादून।  अनलॉक-छह की रियायत और त्योहार की तैयारियों के बीच लोग अब ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी जैसी व्यवस्थाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और लोग बिना मास्क घूमते दिख रहे हैं। यही कारण है कि कोरोना का प्रभाव कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को भी प्रदेश में 328 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। खतरे की घंटी जनपद देहरादून के लिए है। जहां हर दिन सर्वाधिक मामले आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 12124 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 1176 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दून में सबसे ज्यादा 130 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 2, ऊधमसिंह नगर में 27, पिथौरागढ़ में 25 व नैनीताल में 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टिहरी गढ़वाल में 19, उत्तरकाशी में 18, पौड़ी गढ़वाल में 17, चंपावत में 12 व बागेश्वर में भी 11 नए मामले आए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में नौ, चमोली में सात व रुद्रप्रयाग में भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अभी तक उत्तराखंड में 66005 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 60429 स्वस्थ हो गए हैं। हाल में 3955 सक्रिय मरीज हैं और 541 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

LEAVE A REPLY