देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में 11 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चार मामले ऊधमसिंह नगर, दो उत्तराकाशी, एक हरिद्वार, एक अल्मोड़ा, दो नैनीताल और एक टिहरी जिले में सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 124 हो गया है। हालांकि इनमें से 55 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासियों की आमद बढ़ने से स्थिति दिन-प्रतिदिन विकट होती जा रही है। अब इनके संपर्क में आए लोग भी संक्रमित पाए जा रहे हैं। पिछले 11 दिन में प्रदेश में कोरोना के 61 मामले सामने आ चुके हैं। चिंताजनक पहलू यह कि धीरे-धीरे प्रदेश के सभी जिले वायरस की चपेट में आ रहे हैं।
उत्तरकाशी में और रुड़की में भी सामने आए दो मामले
बुधवार को 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उत्तरकाशी निवासी युवक 15 मई को अपने तीन साथियों के साथ दिल्ली से वापस लौटा था। संदिग्ध के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का सैंपल भेजा था, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, एक अन्य युवक भी मुंबई से उत्तरकाशी लौटा था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही हरिद्वार के रुड़की का एक शख्स भी संक्रमित पाया गया। वह कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटा था और उसका सैंपल लिया गया था, जिसके बाद उसे होम क्वारंटाइन कर दिया था।
मुंबई के बोरीवली से टिहरी लौटा युवक संक्रमित
टिहरी में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। युवक मंगलावर को मंबई के बोरीवली से वापस लौटा था और भद्रकाली चेकपोस्ट ऋषिकेश में रैंडम सैंपलिंग के दौरान युवक का सैंपल लिया गया था। बुधवार देर शाम आई ऋषिकेश एम्स की रिपोर्ट में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। युवक बीती रात ऋषिकेश से घनसाली पहुंचा था और वहां सैनिक विश्राम गृह में रात रुकने के बाद बुधवार सुबह ही गांव पहुंचा था। इसके बाद उसे स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया गया था। स्कूल में यह अकेला ही था। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि युवक गांव में नहीं गया। वहां पर किसी को कोई खतरा नही है। युवक के साथ बस में 22 लोग भी आए हैं उन सभी की जांच की जाएगी।
नैनीताल में दो कोरोना पॉजिटिव
नैनीताल जिले में दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आजाद नगर बनभूलपुरा क्षेत्र की 29 साल की युवती कोलाइटिस से ग्रस्त है। उसे बुखार भी है। 18 मई से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है, जब उसकी जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा 21 वर्षीय लामाचैड का युवक भी करना पॉजिटिव मिला है। 2 दिन पहले उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। वह दिल्ली से लौटे थे।