उत्तराखंड में आज से ई-चालान व्यवस्था लागू, सीएम करेंगे शुभारंभ

0
163

देहरादून। प्रदेश के 13 जिलों में 29 फरवरी यानी आज से ई-चालान व्यवस्था लागू होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पुलिस लाइन में इसका शुभारंभ करेंगे। इसी दिन ट्रैफिक पुलिस की 11 इंटरसेप्टर और आठ क्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

ट्रैफिक निदेशालय कई माह से प्रदेश में ई-चालान व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है। बैंक के सहयोग से निदेशालय को आधुनिक तकनीक की 1200 मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें डेबिट कार्ड से मौके पर जुर्माना भुगतने की सुविधा है। देहरादून और ऊधम सिंह नगर जिले में तो कई माह से ई-चालान मशीनों का प्रयोग हो रहा है, लेकिन उनमें डेबिट कार्ड से भुगतान की व्यवस्था नहीं है।

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इसका प्रशिक्षण दिया
निदेशक केवल खुराना ने प्रत्येक जिले के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इसका प्रशिक्षण दे चुके है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 29 फरवरी को पुलिस लाइन में ई-चालान मशीन व्यवस्था का शुभारंभ करेंगे।

इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के एप के अलावा चार वीडियो और चार आडियो भी लॉन्च किए जाएंगे। ट्रैफिक निदेशालय ने 11 नए इंटरसेप्टर और 11 क्रेनों की खरीदारी की है। उसी दिन उन्हें संबंधित जिलों के सुपुर्द किया जाएगा।

LEAVE A REPLY