उत्तराखंड में आज से मौसम खराब रहने की आशंका, ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी

0
112

Extreme Snowfall and hailstorm Alert in uttarakhand todayदेहरादून। उत्तराखंड में अभी तीन से चार दिन और मौसम खराब रहने की आशंका है। सोमवार, मंगलवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है।
वहीं, बुधवार को ऊंचाई वाली जगहों मसूरी, चकराता, धनोल्टी और नैनीताल समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां एक से दो फीट तक बर्फ गिर सकती है। इस संबंध में सरकार को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह चैहान ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उच्च वायु दबाव के कारण पूरे उत्तर भारत में मौसम प्रभावित रहेगा। छह से नौ जनवरी तक उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से भारी बर्फबारी हो सकती है।

उन्होंने बताया कि गढ़वाल मंडल के ऊपरी इलाकों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में छह और सात जनवरी (सोमवार-मंगलवार) को हल्की ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की संभावना है।
जबकि, निचले इलाकों देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार में इन तिथियों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी। जबकि, आठ जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होगी। इनमें देहरादून के चकराता और मसूरी व टिहरी के धनोल्टी में एक से दो फीट तक बर्फ जम सकती है।

जबकि, कुमाऊं क्षेत्र में भी पहाड़ी इलाकों पर बर्फ और मैदानी इलाकों में हल्की से भारी ओलावृष्टि होने की संभावना है। सिंह ने बताया कि इस संबंध में उत्तराखंड सरकार को अलर्ट जारी कर पर्याप्त व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।

कुमाऊं में नौ जनवरी को भी जारी रहेगा हिमपात
निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र में आठ जनवरी को तो राहत मिलने की संभावना है। लेकिन, कुमाऊं के ऊपरी इलाकों में नौ जनवरी को भी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है।

LEAVE A REPLY