उत्तराखंड में आज से रोडवेज बसों का संचालन शुरू

0
257

देहरादून। आज से उत्तराखंड में रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है। जिससे रोजाना रोडवेज बसों से अपने दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों के चेहरे पर राहत दिखी। उनका कहना था कि बस यात्रा शुरू होने से उन्हें खुशी के साथ राहत भी मिली है। अब वह समय पर दफ्तर पहुंच पाएंगे।

बता दें कि कोरोना लॉकडाउन से बसों का संचालन बंद था। वहीं आज बसों को रवाना होने से पहले सैनिटाइज किया गया। यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई।
हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से आज शुरू हुई बस सेवा में सुबह सात बजे पहली बस दुनागिरी के लिए रवाना हुई। बस में सवार यात्रियों की पहले थर्मल स्कैनिंग व सैनिटजेशन किया गया। इस अवसर एआरएम सुरेंद्र बिष्ट, एआरएम वित्त मनोज दुर्गापाल, रजनीश कुमार, मौजूद थे।

रोडवेज बसों का संचालन शुरू

परिवहन निगम के अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा 
सरकारी बसों के संचालन को लेकर देहरादून में परिवहन निगम के अधिकारियों ने बुधवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सहायक महाप्रबंधकों और डिपो प्रभारी की मौजूदगी में तकनीकी विशेषज्ञों की टीमों ने बसों की जांच पड़ताल की। आदेश जारी किए बसों को सुबह सात बजे यात्रियों के साथ रवाना किया जाए। इसके लिए चालकों-परिचालकों की ड्यूटी भी लगा दी।

परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक सीपी कपूर ने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की समेत सभी डिपो से बसों का संचालन किया जा सके इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। चालकों-परिचालकों की ड्यूटी लगा दी है। संक्रमण से बचाव को पूरे डिपो परिसर को सैनिटाइज करवा दिया है।

आईएसबीटी समेत सभी डिपो में पहुंचने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनर से पहले चेकिंग की जाएगी। जिस यात्री का तापमान निर्धारित मानक से अधिक होगा उसे यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यात्रा के दौरान मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि रोडवेज बसों के संचालन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 

LEAVE A REPLY