देहरादून। प्रदेशभर में शनिवार को हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी में शनिवार शाम से हल्की बारिश हो सकती है।
कहीं-कहीं मौसम ज्यादा खराब रहने की भी आशंका है। उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग में मौसम ज्यादा खराब रह सकता है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि देहरादून में बादल छाए रहने का अनुमान है। रात को हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 व 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।