उत्तराखंड में एक और कोरोना पाॅजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 60

0
260

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हो पहुंच गई है। इसमें से 39 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। वहीं, सरकार ने चार मई से उत्तराखंड के 10 ग्रीन और दो ऑरेंज जोन वाले जिलों में सुबह सात से शाम चार बजे तक व्यावसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें खोलने की भी अनुमति दे दी है। इसके साथ ही अब प्रदेश में रह रहे मजदूर भी घर वापसी करने लगे हैं।

-एम्स ऋषिकेश की एक नर्सिंग स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने की मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इसके साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हो गई है। वहीं, 39 मरीज ठीक हो चुके हैं।

-ऋषिकेश से गढ़वाल की तरफ जाने वाली लोगों की आज अचानक भीड़ बढ़ गई। पहाड़ की तरह जा रहे अधिकतर लोगों के पास वैलिड पास भी हैं। बैरिकेडिंग पर पुलिस और स्वास्थय विभाग की टीम इनको चेक करने के बाद ही आगे भेज रही है।

– हल्द्वानी में पास बनवाने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई। इस बिहार के कई लोग कोतवाली में जमा हो गए और वहां लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

-देहरादून में छूट मिलने के बाद निरंजनपुर मंडी में कई दिनों बाद पहले जैसी रौनक दिखाई दी। हालांकि सभी तरह की दुकानें चार मई से खुलनी हैं इसे लेकर भी लोगों में गफलत दिखाई दी। शहर में कई जगह वाइन शॉप खुल गई, जिन्हें पुलिस ने बंद कराया दिया।

-सुबह से ही आईएसबीटी पर मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए आने शुरू हो गए। प्रशासन ने इनके लिए बसों का इंतजाम किया है। वहीं, राजपुर रोड से कई लोगों को सुबह गढ़वाल के लिए रवाना किया गया।

– शनिवार देर रात को देहरादून से कोटद्वार पहुंचे लोगों को यमकेश्वर ले जा रही रोडवेज बस को पौखाल कस्बे के ग्रामीणों ने रोका दिया। बस में सवार तीन लोगों के साथ की अभद्रता का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि समझाने पर बस चालक, परिचालक और दो पटवारियों के साथ मारपीट भी की गई है। वहीं, बबाल की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, करीब आठ से दस लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY