उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला, संक्रमितों की संख्या पहुंची 98

0
214

देहरादून। मंगलवार को उत्तराखंड में एक और नया केस सामने आया है। कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित युवक के सीधे संपर्क में आने से एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। 

जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98 हो गई है। वहीं, 52 लोग ठीक हो चुके हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि पौड़ी जनपद के कोटद्वार में संक्रमित युवक के संपर्क में आए एक और युवक में कोरोना का संक्रमण मिला है। प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 98 हो गई है।

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आए थे। दो मामले देहरादून, एक उत्तरकाशी, एक नैनीताल और एक मामला चमोली जिले में सामने आया था। चमोली जिले में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है।

LEAVE A REPLY