देहरादून। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए समय सीमा तय किए जाने संबंधी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद प्रदेश में इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी होगा।
लॉकडाउन के चलते मोबाइल और लैपटॉप पर हो रही ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर समय सीमा तय की गई है, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी पत्र मिल चुका है।
केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों को उत्तराखंड में भी लागू किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से कई बार प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं किया जा सका।
पांच से छह घंटे ऑनलाइन पढ़ा रहे स्कूल
कुछ अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों की ओर से बच्चों को पांच से छह घंटे ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। इससे बच्चे अधिकतर समय मोबाइल और लैपटॉप से चिपके रहते हैं।
यह है निर्देश
– प्री प्राइमरी के लिए रोज 30 मिनट का सत्र होगा।
– एक से आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए 30 से 45 मिनट के दो सत्र।
-नौवीं से बारहवीं तक के लिए 30 से 45 मिनट के चार सत्र ही हो सकेंगे।