देहरादून। प्रदेश के चार पहाड़ी जिलों में कई जगह आज बारिश हो सकती है। जबकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ गिर सकती है। जबकि निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 23 और 24 नवंबर को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है।