देहरादून। प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश होने और ओले गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज भी ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान जताया है। इसके अलावा कुछ जगह आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवा चलने की भी संभावना है। हालांकि बुधवार को फिलहाल राज्य में अधिकतर जगह मौसम साफ बना हुआ है।
मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पूरे दिन बादल छाये रहे। पहाड़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। इसके कारण पिछले कुछ दिनों से मौसम में बढ़ रही गर्मी में कुछ कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हो सकती है।
वहीं, अन्य जिलों में कुछ जगह बारिश होने का अनुमान है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। इसके अलावा नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत के कई स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।