उत्तराखंड में फटा कोरोना बम : दोपहर दो बजे तक 94 पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप ; उत्तराखंड में स्टेज टू के हालात!

0
305

आज अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ, देहरादून में 54, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में दो और पिथौरागढ़ में एक संक्रमित केस मिला है। आज मिले सभी पॉजिटिव प्रवासी हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आकड़ा 602 पहुंच गया है। 

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की हालत प्रतिदिन गंभीर हो रही है। प्रवासियों कि आमद के साथ आज तो जैसे कोरोना का बम ही फूट पड़ा है। आज उत्तराखंड में दोपहर दो बजे तक 94 पॉजिटिव केस सामने आए। यह पहली बार है जब राज्य में इतनी अधिक संख्या में संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 602 के पार हो गया है।

आज अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ, देहरादून में 54, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में दो और पिथौरागढ़ में एक संक्रमित केस मिला है। आज मिले सभी पॉजिटिव प्रवासी हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आकड़ा 602 पहुंच गया है। इसमें 89 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने आज आए 100 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है।
गुरुवार को दून में 17 लोग संक्रमित पाए गए थे। उत्तराखंड में गुरुवार को 30 और लोगों में कोरोना संक्रमण मिला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 835 सैंपल निगेटिव मिले। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

दून में 17 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें एक मरीज मुंबई से आया। जबकि तीन संक्रमित निरंजनपुर मंडी में आढ़ती हैं। पांचवां मरीज पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आया है। वहीं, निजी पैथोलॉजी लैब में भी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण मिला। वो एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

उत्तराखंड में स्टेज टू में है कोरोना संक्रमण

प्रदेश में प्रवासियों के आने से कोरोना संक्रमण के मामले तो बढ़े हैं, लेकिन राज्य में अभी संक्रमण स्टेज टू में है। सामुदायिक स्तर पर कोरोना नहीं फैला है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। अब स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना संक्रमण को स्टेज थ्री में पहुंचने से बचाने की चुनौती है।

LEAVE A REPLY