उत्तराखंड में कोरोना अपडेट : आज २ बजे तक 53 और मरीज कोरोना संक्रमित मिलने से ग्राफ पहुंचा 804

0
235

  • वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 692 एक्टिव केस हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले नैनीताल में 229 और देहरादून में 210 हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि 102 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। चार सरकारी लैब में अभी 6133 सैंपलों की जांच चल रही है। इनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
  • एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना संक्रमित युवक की आज (रविवार) सुबह मौत हो गई, जबकि दून मेडिकल कालेज अस्पताल में तैनात एक महिला डाक्टर (एनेस्थेटिस्ट) कोरोना पॉजिटिव आई है।

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आज दो बजे तक का अपडेट यह है कि 53 नये लोगो में कोरोना संक्रमण मिला है। अब प्रदेश में इस समय तक कुल संक्रमितों की संख्या 804 हो गई है। आज आयी रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 25, हरिद्वार में 15, पौड़ी में छह, उत्‍तरकाशी में छह और रुद्रप्रयाग में एक कोरोना पॉजिटिव केस आए।

इधर, एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना संक्रमित युवक की आज (रविवार) सुबह मौत हो गई, जबकि दून मेडिकल कालेज अस्पताल में तैनात एक महिला डाक्टर (एनेस्थेटिस्ट) कोरोना पॉजिटिव आई है। उधर, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी एवं पूर्व मंत्री अमृता रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ने आने के बाद उन्‍हें एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।

वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 692 एक्टिव केस हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले नैनीताल में 229 और देहरादून में 210 हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि 102 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। चार सरकारी लैब में अभी 6133 सैंपलों की जांच चल रही है। इनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY