आज देहरादून में 33, नैनीताल में 10, पौड़ी में 02, टिहरी में 10, चंपावत में 03, ऊधमसिंह नगर में 01, बागेश्वर में 02 और अल्मोड़ा में 01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1155 हो गई, जबकि 299 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। प्रदेश में आज गुरुवार रात आठ बजे तक कोरोना के 62 नए मामले सामने आए, जबकि ऋषिकेश में एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक युवक की आज सुबह मौत हो गई। कोरोना से राज्य में अब तक 10 मौतें हो चुकी हैं।
आज देहरादून में 33, नैनीताल में 10, पौड़ी में 02, टिहरी में 10, चंपावत में 03, ऊधमसिंह नगर में 01, बागेश्वर में 02 और अल्मोड़ा में 01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1155 हो गई, जबकि 299 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। बता दें कि पांच मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वर्तमान में 841 एक्टिव केस हैं।