उत्तराखंड में कोरोना के छह नए मरीज, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 22

0
232

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को प्रदेश में छह और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। माना जा रहा है कि उक्त सभी विभिन्न शहरों से जमात में शामिल होकर लौटे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मरीजों का यात्रा इतिहास खंगाला जा रहा है। इसी के साथ अब प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है। शनिवार को मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश से आई सैंपल जांच रिपोर्ट में छह और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इनमें नैनीताल से पांच और हरिद्वार जनपद के रुड़की से एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रुड़की के पनियाला गांव का 25 वर्षीय युवक 31 मार्च को राजस्थान के अलवर से लौटा था। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर उसे सिविल अस्पताल रुड़की में आइसोलेशन में भर्ती किया गया था। सैंपल जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि नैनीताल के पांच मरीजों में चार युवक और एक बुजुर्ग शामिल हैं।

इन सभी को मिलाकर प्रदेश में कुल 22 लोग संक्रमित हैं। वहीं, इनके अलावा देहरादून निवासी तीन जमातियों को यूपी के प्रतापगढ़ में आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। तीनों निजामुद्दीन जमात में शामिल होकर प्रतापगढ़ पहुंचे थे, जांच में तीनों में ही कोरोना की पुष्टि हुई थी।

मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश की सैंपल जांच रिपोर्ट में नैनीताल और रुड़की के छह और लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सभी मरीजों को संबंधित क्षेत्रों के आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित कर क्वारंटीन किया जाएगा। संक्रमित मरीजों का यात्रा इतिहास खंगाला जा रहा है।
– डॉ.पंकज कुमार पांडेय, प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य

तीन दिनों में 15 संक्रमित मामले

प्रदेश में तीन दिन के भीतर कोरोना संक्रमितों के 15 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में अब तक आए पॉजिटिव मामलों में सभी संक्रमित बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौटे हैं। स्थानीय स्तर पर अभी तक संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है।

दो मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक प्रदेश में दो मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। देहरादून और कोटद्वार अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती पांच संक्रमित मरीजों को दो-तीन दिनों में अस्पताल से घर भेजा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पांच संक्रमित मरीज स्वस्थ हैं। दूसरी बार मेडिकल जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा जाएगा।

जिला – कुल संक्रमित

देहरादून – 11
ऊधमसिंह नगर – 04
हरिद्वार – 01
नैनीताल – 05
पौड़ी(कोटद्वार) – 01

पीएम केयर फंड में दान जुटाएगी भाजपा
कोरोना संकट के समय सदस्यता संख्या और राजनीतिक ताकत के मामले में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की भी परीक्षा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने संगठन के माध्यम से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे कठिन समय में केंद्र सरकार का संबल बनें और अपनी क्षमता के हिसाब अधिक से अधिक योगदान दें।

भोजन, राहत और अन्य सुविधाओं की निगरानी के लिए उन्होंने गढ़वाल में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार और कुमाऊं मंडल में राजेंद्र भंडारी को जिम्मा सौंपा है। प्रदेश मुख्यालय समेत सभी जिला कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

अभी पार्टी का फोकस अपने करीब सात हजार सक्रिय सदस्यों पर है, जो संगठन के सीधे संपर्क में हैं। इन सभी सक्रिय सदस्यों को दूरभाष, सोशल मीडिया पर संदेश के माध्यम से पीएम केयर फंड में योगदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इतना नहीं उनसे यह अनुरोध भी किया जा रहा है कि वे अपने प्रभाव क्षेत्र में कम से कम 10 लोगों को न्यूनतम 100 रुपये पीएम केयर फंड में दान करने के लिए प्रेरित करें।

हर सदस्य ने 100 रुपये भी दिए तो जुट जाएंगे 12 करोड़
प्रदेश में भाजपा के 12 लाख से अधिक सदस्य हैं। माना जा रहा है कि यदि प्रत्येक कम से कम 100 रुपये का भी योगदान कर दें, तो अकेले भाजपा संगठन से 12 करोड़ रुपये का योगदान हो जाएगा। यदि वह अपने सक्रिय सदस्यों को ही प्रेरित करती है तो इनकी संख्या सात हजार है।

LEAVE A REPLY