देहरादून । उत्तराखंड में पिछले कुछ दिन से कोरोना के नए मामलों की तुलना में कई अधिक मरीजों के रिकवर होने से राहत है। मंगलवार को भी प्रदेश में 1413 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इससे रिकवरी रेट अस्सी फीसद के करीब पहुंच गया है। वहीं, 493 में कोरोना की पुष्टि हुई है। बदरीनाथ धाम में भी तीन लोग संक्रमित मिले हैं। बता दें कि अब तक प्रदेश में 47995 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 38059 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 9121 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 223 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
स्वास्थ्यविभाग से मिली जानकारी के निजी व सरकारी लैब से 9580 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9087 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 174 लोग संक्रमित मिले हैं। टिहरी में 65 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है। उद्धामसिंह नगर व उत्तरकाशी में 60-60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हरिद्वार में 53, नैनीताल में 47, उत्तरकाशी में 40, पिथौरागढ़ व चंपावत में 15-15, चमोली में 13, बागेश्वर में छह, रुद्रप्रयाग में चार व अल्मोड़ा में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।