देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का क्रम जारी है। सोमवार को कोरोना के 163 नए मामले मिले हैं। अच्छी बात ये रही कि आठ जिलों में मरीजों की संख्या दस से कम है, जबकि तीन जिलों में यह आंकड़ा 15 से कम रहा है। 323 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसके बाद रिकवरी दर 95.34 फीसद पर पहुंच गई है, वहीं सक्रिय मामलों का बोझ भी अब कम होता जा रहा है। इनकी संख्या अब तीन हजार से कम, 2964 ही रह गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 24888 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 24725 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि संक्रमण दर 0.65 फीसद रही है। देहरादून में सबसे अधिक 60 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 26, उत्तरकाशी में 13, अल्मोड़ा में 12, नैनीताल में 11, चमोली व हरिद्वार में नौ-नौ, टिहरी में छह, पौड़ी में पांच, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में चार-चार तथा रुद्रप्रयाग व चंपावत में दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं। अब तक उत्तराखंड में कोरोना के तीन लाख, 38 हजार, 807 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख, 23 हजार, चार व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
आठ और मरीजों की मौत
प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 7044 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान भी आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें देहरादून जनपद में छह और ऊधमसिंह नगर में दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में आठ मई को हुई एक मौत रिकार्ड में अब दर्ज की गई है। राज्य में कोरोना मृत्यु दर 2.08 फीसद है।