उत्तराखंड में कोरोना के 439 नए मामले आए सामने

0
246

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिन-ब-दिन नई मामले सामने आने से चुनौतियां भी बढ़ गई है। बुधवार को कोरोना के 439 नए मामले सामने आए हैं।

कोटद्वार में एक व्‍यक्ति की हुई मौत

कोटद्वार के कौड़िया स्थित कोविड-19 सेंटर में भर्ती एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। धुमाकोट निवासी जूदेव सिंह रावत अपना उपचार करवाने मंगलवार को धुमाकोट से कोटद्वार पहुंचा। रात्रि विश्राम के लिए उसने बस स्टैंड के समीप स्थित भारत भूमि होटल में कमरा लिया। 3 दिन पूर्व होटल में रुके एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाए जाने पर मंगलवार देर शाम स्वास्थ्य महकमे ने होटल के कर्मचारियों सहित पांच व्यक्तियों को कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर दिया। सेंटर प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया की रात में जिस वक्त जूदेव को सेंटर में लाया गया, वह शराब के नशे में धुत था। सुबह करीब 8:30 बजे उसका मेडिकल चेकअप हुआ, जिसमें उसमें कोई बीमारी नहीं पाई गई, लेकिन पूर्वाहन करीब 11 बजे अचानक जूदेव की स्थिति बिगड़ गई और उसे तत्काल बेस चिकित्सालय रेफर किया गया। चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि मृतक के कोरोना जांच सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए श्रीनगर भेजा जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY