उत्तराखंड में कोरोना के 497 नए मामले

0
238

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 497 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 105 मामले ऊधमसिंहनगर से हैं। इसके अलावा 99 देहरादून, 98 नैनीताल, 68 हरिद्वार, 42 टिहरी गढ़वाल, 39 पौड़ी गढ़वाल, 22 चंपावत, दस बागेश्वर, आठ उत्तरकाशी, चार अल्मोड़ा, एक-एक माले पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं। वहीं, 239 ठीक हुए हैं, जबकि छह लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 12961 हो गई है, जिनमें से 8724 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4024 मामले एक्टिव हैं, जबकि 164 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 49 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

20 के कोरोना पॉजटिव मिलने की अफवाह पर भीड़ इकट्ठी 

ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत शीशम झाड़ी में 150 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिलाधिकारी टिहरी के आदेश पर प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है। मंगलवार को यहां गली नंबर 9 में यह अफवाह फैल गई कि 20 पॉजिटिव महिलाओं को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम लेने आ रही है। अफवाह तेजी के साथ फैली और लोगों की भीड़ घरों से बाहर निकल आई। शारीरिक दूरी का कोई ध्यान नहीं रख रहा था।

कंटेनमेंट जोन बैरियर के पास यह भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। यहां उपस्थित नागरिकों को पुलिस ने समझाया कि इस तरह की अफवाह पर कोई विश्वास ना करें। इतना जरूर है कि कुछ व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिर्फ उन्हें ही यहां से कॉविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। उपस्थित लोग फिर भी मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस जीप के स्पीकर से चेतावनी जारी की। उपस्थित भीड़ को समझाया गया कि यदि लोग अपने घरों में नहीं लौटे तो उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होगी। करीब एक घंटे बाद भीड़ यहां से वापस लौटी।

एम्स में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत  

एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि हरबर्टपुर निवासी 31 वर्षीय महिला को बीती 15 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। उसे पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ, खांसी और कमजोरी की शिकायत थी। महिला पिछले दो साल से हाईपरटेंशन से ग्रसित थी और किडनी संबंधी समस्या के कारण दो साल से डायलिसिस पर थी। महिला का कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वॉर्ड आइसीयू में भर्ती किया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी बीते सोमवार देर शाम को मौत हो गई।

दूसरा मामला मोतीनगर, उत्तराखंड निवासी 57 वर्षीय पुरुष बीती दस अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और खांसी की शिकायत पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। यहां उसका कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड आइसीयू में रखा गया था। इस व्यक्ति की मंगलवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरा मामला टिबड़ी विस्थापित, बीएचईएल हरिद्वार का है। टिबड़ी हरिद्वार निवासी 61 वर्षीय पुरुष बीती 15 अगस्त एम्स में आया था, जिसे डायबिटीज, हाईपरटेंशन और पीलिया के साथ किडनी में जख्म की शिकायत थी। मरीज का कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड आइसीयू में रखा गया था, जहां मंगलवार तड़के उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

LEAVE A REPLY