उत्तराखंड में कोरोना के 8390 नए मामले,118 की मौत

0
173

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 8390 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 118 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 4771 ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढकर 238383 हो गया है।

हालांकि, इनमें से 158903 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 71174 केस एक्टिव हैं, जबकि 3548 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4758 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।  

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून जिले में सबसे अधिक 3430 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

हरिद्वार जिले में 812, नैनीताल में 636, ऊधमसिंह नगर में 1159, पौड़ी में 230, टिहरी में 424, रुद्रप्रयाग में 271, पिथौरागढ़ में 208, उत्तरकाशी में 266, अल्मोड़ा में 247, चमोली में 175, बागेश्वर में 237 और चंपावत में 322 संक्रमित मिले।

 

LEAVE A REPLY