देहरादून। तब्लीगी जमात में गए उत्तराखंड निवासी 12 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। शुक्रवार को छह और लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसमें पांच देहरादून और एक बाजपुर से है।
गुरुवार को भी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दो दिन के अंदर नौ मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है। यूपी में मिले दून निवासी तीन कोरोना पॉजिटिव मिलाकर उत्तराखंड के कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है।
– देहरादून घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर में आज से रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं। लेकिन, पार्सल सिर्फ एसेंशियल सर्विस के ही लिए जा रहे हैं। पहले दिन डाकघर में बेहद कम लोग पहुंचे हैं। वहीं, डाकघर ने कर्मचारियों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था तो की है, लेकिन लोगों के लिए फिलहाल सैनिटाइजर की सुविधा नहीं दी जा रही है। चीफ पोस्ट मास्टर अमरेंद्र कुमार ने कहा कि वह मुख्यद्वार पर गार्ड को प्रत्येक आदमी को सैनिटाइजर मुहैया कराने को कहेंगे।
– पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक महिला सुनीता गैरोला ने अपने बेटे द्वारा दिए गए पचास हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता के लिए दे दिए हैं। सुनीता गैरोला के बेटे अमन गैरोला सेना में अफसर हैं।
– हल्द्वानी में रामपुर रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर पर लगी लोगों की भीड़ लगी है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं इंदिरा नगर में दुर्गा मंदिर के पास पानी की लाइनों में गंदा पानी आ रहा है। कोरोना संक्रमण फैलने के दौरान लोग इससे खासे परेशान हैं। लोगों ने जलसंस्थान पर आरोप लगाया और कहा कि पिछले 12 दिनों से यहां पीने के पानी की किल्लत हो रही है।
– गरीबों, मजदूरों की मदद को अब रानीखेत में राजकीय शिक्षक संघ की ताड़ीखेत इकाई भी आगे आई है। संगठन ने जरूरतमंदों के लिए खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई। वहीं रानीखेत के मजखाली में रसोई गैस सिलिंडर लेने के लिए लोग उमड़ पड़े। राजस्व पुलिस ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था बनाई।
– कोटद्वार से गौचर तक तेल के टैंकर में और यहां से मैठाणा तक बाइक में, फिर 13 किलोमीटर पैदल चलकर एक युवक गोपेश्वर पहुंचा। थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर क्वारंटीन के लिए भेज दिया है।
– देहरादून के दून अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना संदिग्ध जमातियों द्वारा किए गए हंगामे के बाद पुलिसकर्मी, पीएसी के चार जवान, एसडीआरएफ के जवान और एलआईयू के जवान तैनात किए गए हैं।
– श्रीनगर में मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों संग कोरोना संक्रमण की जागरुकता फैलाने और लॉकडाउन के मद्देनजर बैठक की। इसके बाद वह पुलिस कर्मियों को किट वितरित करेंगे। वहीं गोपेश्वर में सब्जी की दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे।
– पिथौरागढ़ जिले के सीमावर्ती झूलाघाट कस्बे में लॉकडाउन की अवधि में ढील के समय दूध की दुकान में सामाजिक दूरी बनी है। राशन की दुकानों में इसका पालन नहीं हो रहा है। लोग सामान खरीदने के लिए बाजार में कम आ रहे हैं।
– लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के बाजारों में भीड़-भाड काफी कम है। बैंकों में भी कम लोग दिखाई दिए। वहीं पुलिस चैराहों और बैंक के बाहर व्यवस्था बनाने में मुस्तैद है।
– राामनगर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चिलियानोला में बाजार सुनसान पड़े हैं। यहां बैंक, राशन आदि में लोग न के बराबर दिखाई दिए। आलम ये है कि ढील के दौरान कस्बाई इलाकों में भी भीड़ नहीं दिख रही है।
– राजधानी देहरादून में घंटाघर सहित सभी चैराहों पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है। लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। चैपहिया वाहनों को आगे जाने नहीं दिया जा रहा है।
– शुक्रवार को देहरादून जिले में 64 और जमातियों को होम क्वारंटीन किया गया है। जबकि दो और जमाती सुद्धोवाला क्षेत्र में संस्थागत क्वारंटीन में रखे गए हैं। अब तक जिले में कुल 185 जमातियों को क्वारंटीन किया जा चुका है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें जिले में विभिन्न जगह इनकी तलाश में जुटी है। बकायदा ब्लॉकवार घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।