उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 215 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव

0
249

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है। सही हो चुके मरीजों की संख्या 24 हो चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 215 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अभी तक कुल 4473 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें 3879 की सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जो कि निगेटिव है। अभी 265 की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है।

राज्य में कोरोना पाॅजिटिव के 47 मामले हैं। जिनमें 24 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।  

उपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बतया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की जांच के सैंपलों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। उन्होने बताया देहरादून जनपद से अधिक से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं उधमसिंहनगर में इस संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

कोविड पाॅजिटिव मरीजों के लिए चुने गए अस्पतालों में 853 आईशोलेसन बैड उपलब्ध हैं साथ ही संदिग्ध मरीजों के लिए 2217 आईशोलेसन बैड तैयार किए गए हैं।

पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों सथ्की संख्या को देखते हुए सरकार ने क्वारेंटाईन की सुविधाओं को भी आवश्यकता अनुसार बढ़ा दिया है। इस समय 540 संस्थागत क्वारेंटाईन फैसेलिटि है जिसमें 1761 बैड उपलब्ध हैं। आज की तारीख में 2565 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन किया गया है। 295 लोग अस्पताल आईशोलेसन में हैं और  65123 लोग होम क्वारंटाईन में हैं।

शिविरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को लगातार मनोचिकित्सकों द्वारा दी जा रही काउंसिलिंग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है जिसके तहत अब तक 18549 प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों को अलग अलग राहत शिविरों में जा कर मनोचिकित्सकीय सलाह और उपचार दिया गया ।

LEAVE A REPLY