उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1560, 808 हुए ठीक

0
210

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार के साथ ही आम लोगों की भी मुश्किलें बढ़ा दी है। बुधवार को 23 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1560 हो गया हैं। इनमें 808 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में राज्य में 730 केस एक्टिव केस हैं।

उत्तराखंड में प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। राहत की बात ये है कि स्वस्थ होने वाले संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को प्रदेश में 23 मामले सामने आए हैं। इनमें छह देहरादून, तीन हरिद्वार, छह नैनीताल, एक पौड़ी गढ़वाल, दो टिहरी गढ़वाल, चार ऊधमसिंहनगर और एक उत्तरकाशी में सामने आए हैं। वहीं, 53 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को 859 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही आज 1741 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, जबकि 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। प्रदेशभर में अबतक 33369 सैंपल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव और 1560 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, जबकि 4953 की रिपोर्ट का इंतजार है।

कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 61

उत्तराखंड में जैसे-जैसे कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ रहा है। वैसे ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 61 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिनमें देहरादून 25, हरिद्वार 25, टिहरी 8, पौड़ी गढ़वाल दो और ऊधमसिंहनगर में शामिल है। इन क्षेत्रों पर एहतियात के लिए सुरक्षा के कई कदम उठाए गए हैं।

देहरादून में सबसे अधिक मामले

देहरादून में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां अबतक 402 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। इनमें से 161 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई। वर्तमान में यहां 225 एक्टिव केस हैं।

कोरोना संक्रमण की अबतक की तस्वीर

जिला मामले

अल्मोड़ा 74

बागेश्वर 40

चमोली 34

चंपावत 48

देहरादून 402

हरिद्वार 154

नैनीताल 334

पौड़ी 52

पिथौरागढ़ 51

रुद्रप्रयाग 28

टिहरी 223

यूएस नगर 95

उत्तरकाशी 25

LEAVE A REPLY