उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 54, 36 मरीज हुए ठीक

0
178

देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में मंगलवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। नैनीताल की महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई तो नर्स और मरीज के तीमारदार में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

एक ही दिन में कोरोना के तीन मामले आने से एम्स में हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ ही अब एम्स में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि एम्स में तीन मामले आने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 54 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 36 मरीज ठीक हो चुके हैं। दून अस्पताल में दो और कोरोना पॉजिटिव बुधवार को स्वस्थ्य हो गए हैं। दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दून अस्पताल के डिप्टी एसएस एवं कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। अब दून अस्पताल में एक दंपती सहित 10 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।

LEAVE A REPLY