देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 33 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 51 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2568 हो गई है। इनमें से 1653 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 863 मामले एक्टिव हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 17 लोग राज्य से जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 1472 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 33 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले दस मामले देहरादून में सामने आए हैं। इसके साथ ही पौड़ी गढ़वाल नौ, टिहरी गढ़वाल सात और ऊधमसिंह नगर में छह मामले सामने आए हैं। वहीं, 1115 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। आपको बता दें कि अबतक कुल 50950 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 3626 की कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार किया गया है।