देहरादून। उत्तराखंड में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण का दिन-ब-दिन बढ़ता ग्राफ चिंता बढ़ा रहा है। तो वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या राहत पहुंचा रही है। मंगलवार को 51 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 120 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में रिकवरी दर लगातार अच्छा संकेत दे रही है। मंगलवार को स्वस्थ हुए मरीजों का प्रतिशत 77.44 पहुंच गया। इधर, टिहरी जिले के क्वारंटाइन सेंटर में एक शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे।
प्रदेश में अभी तक कोरोना के 2881 मामले आए हैं, जिनमें अब तक 2231 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, मंगलवार को ऊधम सिंह नगर में 28 और कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इसमें एक आठ साल की बच्ची भी संक्रमित है। सभी का स्वास्थ्य विभाग ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहा है। चंपावत में टनकपुर में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है। जनपद में संक्रमितों की संख्या अब 55 हो गई है, जबकि 47 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब सात एक्टिव केस बचे हैं। इसके अलावा 12 देहरादून, चार नैनीताल, दो उत्तरकाशी और एक मामला पौड़ी में सामने आया है। फिलवक्त, राज्य के विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में 582 मरीज भर्ती हैं। कोरोना पॉजिटिव 27 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं, जबकि 41 की अब तक मौत हो चुकी है।