उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1358, 530 हुए स्वस्थ

0
212

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच रविवार को राहतभरी खबर भी आई। अस्पतालों में भर्ती 105 मरीज इस बीमारी से जंग जीत कर डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में अब तक 530 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यही नहीं, रविवार को 1118 नेगेटिव रिपोर्ट भी प्राप्त हुई हैं। कोरोना संक्रमण के पौने तीन माह के सफर में यह तीसरा मौका है, जबकि एक ही दिन में सौ से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इस बीच, 50 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को डिस्चार्ज किए गए 105 मरीजों में सबसे ज्यादा 64 लोग टिहरी जनपद से हैं। अल्मोड़ा से 13, देहरादून से 11, उत्तरकाशी से 10 और हरिद्वार से सात लोग स्वस्थ हुए हैं। पूरे दिनभर में 1168 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें 1118 की रिपोर्ट नेगेटिव और 50 पॉजिटिव हैं। संक्रमण के सर्वाधिक 27 मामले जिला हरिद्वार से हैं। इनमें एक नारसन बॉर्डर पर तैनात रहे पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि बीस महाराष्ट्र, तीन दिल्ली और गाजियाबाद से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। दो अन्य पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के संपर्क में आए लोग हैं।

एम्स ऋषिकेश में मां का इलाज कराने पहुंचे नोएडा के एक चिकित्सक, उनकी मां, चंद्रबनी और पटेलनगर निवासी दो आढ़ती, टर्नर रोड निवासी एक महिला, बल्लूपुर निवासी बुजुर्ग, प्रेमनगर का कपड़ा व्यापारी, नवादा निवासी एक गर्भवती व कारगी निवासी एक बैंक कर्मी सहित दस और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बागेश्वर में जिन छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है उनमें चार मुंबई व एक व्यक्ति दिल्ली से लौटा है। जबकि एक अन्य पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है। नैनीताल में फरीदाबाद व दिल्ली से लौटे दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। टिहरी में कोरोना पॉजिटिव तीन लोग मुंबई से लौटे हैं। उत्तराखंड में अभी तक 1358 मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें 530 स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में 808 एक्टिव केस हैं। छह मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। जबकि, कोरोना संक्रमित चैदह लोगों की मौत भी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY