उत्तराखंड में कोविड कर्फ़्यू 27 तक बढ़ा,राज्य में आने जाने पर मिली पूरी छूट।

0
214

राज्य सरकार ने एक बार फिर 27 तक कोविड कर्फ़्यू को बढ़ा दिया है,प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं इसके बावजूद सरकार तीसरी लहर के मध्येनजर कोई खतरा नही उठाना चाहती,हालांकि सरकार ने अब काफी छूट देने का फैसला किया है ।सरकार ने अब मैदान से पहाड़ के जिले में कोविड टेस्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया है।अब दुकाने रात 7 बजे के बजाय 9 बजे बन्द होगी। हवाई मार्ग से आने वाले लोगो को डबल वैक्सीन लगाने वालों को राहत दी गई है।वाटर पार्क व मल्टीप्लेक्स अब 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

 

उत्तराखंड में लगातार कोरोना कम हो रहा है लेकिन सरकार रिस्क लेने के मूड में नहीं है शासन ने कोविड-19 कर्फ्यू 27 जुलाई तक बढ़ दिया है इसके लिए आज रात तक एसओपी जारी हो जाएगी। आपको बता दें 20 जुलाई से बढ़ाएं जाने वाले कोरोना कर्फ्यू को 27 जुलाई की सुबह 6:00 बजे तक बढ़ाया । इसमें पुरानी एसओपी जैसी ही व्यवस्थाएं रहेंगी, विवाह समारोह शव यात्रा में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी, जबकि सभी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे ऑनलाइन कक्षाओं के डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति होगी कोचिंग संस्थान फिलहाल 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे सामाजिक राजनीतिक मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी अनुमान है कि अभी वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठान साप्ताहिक बंदी को छोड़कर बाकी दिन सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलेंगे सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क हीटर ऑडिटोरियम वैसे संबंधित गतिविधियां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे,सभी जिम भी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के अंदर कहीं भी जाने के लिए सभी प्रतिबंध समाप्त कर दिए हैं अब बिना रोक टोक राज्य के अंदर जाया जा सकेगा।वहीं बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए औ कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी।

-सुबोध उनियाल-शासकीय प्रवक्ता

LEAVE A REPLY