उत्तराखंड में खेला जाएगा कूच बिहार ट्रॉफी का सेमीफाइनल, जल्द होगी तिथि घोषित

0
368

देहरादून। कूच बिहार ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला उत्तराखंड में खेला जाएगा। उत्तराखंड की कोई भी टीम पहली बार बीसीसीआई की बोर्ड का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। मुकाबले की तिथि जल्द घोषित की जा सकती है।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि विदर्भ में पहला सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ और मुंबई के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल देहरादून में उत्तराखंड और बड़ौदा के बीच होगा।

यह मुकाबला रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने की संभावनाएं अधिक हैं। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में मुकाबले की तारीख तय कर ली जाएगी। उत्तराखंड की अंडर-19 टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

रणजी में बारिश से धुला खेल
प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को पारी और 100 रन से करारी शिकस्त दी। इससे पहले लीग चरण में उत्तराखंड ने ओडिशा, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडू, त्रिपुरा, असम को शिकस्त दी और सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर अंक हासिल किए।

रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले का बुधवार का खेल भी बारिश के कारण धुल गया। हरियाणा और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बुधवार को एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी।

सुबह कुछ देर बारिश होने के बाद हालांकि मौसम साफ हो गया और धूप खिल गई। लेकिन आउटफील्ड ज्यादा गीला होने के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया। अंपायरों ने लंच के बाद मैदान का निरीक्षण किया, जिसके बाद उन्होंने दिन का मैच स्थगित करने का फैसला लिया।

LEAVE A REPLY