उत्तराखंड में गरीब किसानों की योजना में अमीरों ने भी डकार ली करोड़ों की राशि

0
171

केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए चलाई जा रही सम्मान निधि योजना में अमीरों ने भी करोड़ों की राशि डकार ली। प्रदेश में 8861 आयकर दाताओं के बैंक खातों में लगभग 9.16 करोड़ की राशि जमा हुई है।लाभार्थियों के सत्यापन में मामला पकड़ में आने के लिए सरकार ने रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी है। बैंक खाते में वसूली की राशि न होने पर जिलाधिकारी के माध्यम से आरसी जारी की जाएगी। दिसंबर 2019 में केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। प्रदेश में अब तक 8.72 लाख किसानों को इस योजना में सालाना छह हजार रुपये की राशि किस्तों में मिली है लेकिन प्रदेश में 8861 आयकर दाताओं अपात्र लोगों ने भी सम्मान निधि ली है। योजना की शर्तों के अनुसार आयकर दाता सम्मान निधि के लिए पात्र नहीं है। इसके बावजूद भी प्रदेश में आयकर दाताओं ने 9.16 करोड़ की राशि पा ली है। आधार लिंक व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन में मामला पकड़ में आने पर सरकार ने रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

LEAVE A REPLY