देहरादून। कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में उत्तराखंड जीत के करीब ही रहा था कि जमातियों ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। साथ ही अब अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी तस्वीर भयावह होती जा रही है। दिल्ली और अन्य शहरों से लौटे जमातियों में रोजाना जिस तरह संक्रमण की पुष्टि हो रही है, उसने उत्तराखंड के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। सोमवार को भी देहरादून में चार जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह अभी तक कोटड़ा संतूर के होटल टैकगेन में क्वारंटाइन थे। देर रात इन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। प्रदेश में अभी तक कोरोना के 31 मामले सामने आए हैं, जिनमें 24 अकेले जमाती हैं, जबकि सात अन्य मरीजों में पांच पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना के लिहाज से पांच दिन पहले तक प्रदेश में हालात ठीक होते दिख रहे थे। इसे लेकर प्रदेश के लोग भी सुकून में थे, लेकिन एकाएक जमातियों ने चिंता बढ़ा दी है। तब से लगातार जमाती कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। सोमवार को 102 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 98 केस निगेटिव और चार पॉजिटिव हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि अभी तक कुल 1141 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें 966 निगटेव व 31 पॉजीटिव आए हैं। जबकि 144 सैंपल की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है।
सोमवार को भी 150 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें देहरादून से 45, हरिद्वार से 43, नैनीताल से 18, ऊधमसिंगनगर और अल्मोड़ा से 16-16 और पौड़ी से 12 सैंपल शामिल हैं। वर्तमान में 176 लोग विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती हैं, जबकि 18497 होम और संस्थागत क्वारंटाइन किए गए हैं।
सूबेदार को किया गया डिस्चार्ज
प्रदेश में इस बीमारी से अभी तक पांच लोग ठीक हो चुके हैं। सेना के सूबेदार की भी लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें, 10 मार्च को सूबेदार राजस्थान से दून लौटा था। वह चकराता स्थित टू-टू बटालियन में तैनात है। 26 मार्च को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिस पर उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। सूबेदार का दून के गढ़ी कैंट स्थित सैन्य अस्पातल में उपचार चल रहा था। चिकित्सकों ने उसे अगले चैदह दिन होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है। इससे पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के तीन प्रशिक्षु आइएफएस और दुगड्डा निवासी एक युवक भी स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है।