उत्तराखंड में चोटियों पर हुई बर्फबारी, ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी; छाए बादल

0
55

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौली जारी है। इस बीच बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब समेत तमाम चोटियों पर सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। जिससे आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। निचले इलाकों में भी पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम विभाग की ओर से आज गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान चोटियों पर हिमपात की आशंका है। जिससे समूचे प्रदेश में ठंड में इजाफा हो सकता है। प्रदेश में रविवार को सुबह से बादल मंडराते रहे। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहने से वर्षा की आशंका बनी रही और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

कहीं बारिश तो कहीं हुई बर्फबारी
वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक चोटियों पर हल्के से मध्यम हिमपात हुआ। कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। पहाड़ों में तापमान में गिरावट आने से मौसम सर्द हो गया। केदारनाथ धाम में सुबह से ही मौसम ठंडा बना हुआ था और दोपहर बाद जोरदार बर्फबारी शुरू हो गई।

तीर्थयात्रियों ने इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। दोपहर बाद बदरीनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी हुई। चमोली में निचले स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ रुक-रुक कर वर्षा हुई।

हिमपात और ओलावृष्टि के हैं आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई है। जिससे हिमालयी क्षेत्रों में बादल विकसित होने के कारण हिमपात और ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं। सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा और चोटियों में बर्फबारी के आसार हैं।

LEAVE A REPLY