उत्तराखंड में जनवरी से शुरू होगा स्वच्छता सर्वेक्षण

0
186

उत्तराखंड में जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने बैठक कर प्रदेशभर के लिए नोडल अधिकारियों का चयन कर लिया है।

खास बात यह है कि प्रदेशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण की समीक्षा खुद सचिव के स्तर से हर 15 दिन में की जाएगी। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण जनवरी से मार्च तक चलेगा। अप्रैल में इसके नतीजे जारी किए जाएंगे। सर्वेक्षण में हर शहर की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली के मुताबिक, स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी मानकों पर खरा उतरने के लिए सभी निगम, पालिका को निर्देशित कर दिया गया है। नोडल अधिकारियों का चयन कर लिया गया है। पिछले वर्षों की कमियों को दूर करते हुए इस बार आगे कदम बढ़ाने की कवायद की जा रही है। घर-घर कूड़ा कलेक्शन से लेकर सभी पहलुओं पर जोर दिया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY