उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना ने एक महीने में जिस तरह से पैर पसारे उससे सरकार की परेशानी लगातार बनी हुई है।स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली लगातार सामने आ रही है।कोरोना से इस बार उत्तराखंड के पहाड़ सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं,मौतों के आंकड़ों में उत्तराखंड शीर्ष में रहा जिसके बाद सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया,पहले कोरोना कर्फ़्यू में कुछ मामले जरूर कमी प्रदेश में दिखाई देने लगे जिसके बाद सरकार ने इसको आगे बढाते हुये 1 जून तक कर दिया है अब सरकार ने साफ कर दिया है कि जब तक प्रदेश में तीन डिजिट में मामले प्रदेश में न रह जाय तक तक कोई छूट प्रदेश वासियों को नही मिलेगी।
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ एक महीने में जिस तरह से बढ़ा उससे सरकार ने प्रदेश में एक जून तक कोविड कर्फ़्यू को आगे बढ़ा दिया गया हैअब तक उत्तराखंड में 5927 लोगों की मौत हुई है,जबकि राज्य में कोरोना के एक्टिव 49579 केस हैं।कोविड कर्फ़्यू में राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 80 प्रतिशत तक पहुँच गया है।अभी भी 13932 लोगो को अब भी है अपनी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है।ऐसे में उत्तराखंड में प्रदेश सरकार ने एक सप्ताह का कोविड कर्फ्यू और बढ़ा दिया है और अब 1 जून तक कोविड कर्फ्यू रहेगा. वहीं शासकिया प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया की पिछले दो कोविड कर्फ्यू से हालत काफी स्तर तक सामान्य हुए हैं जहां 10 हजार मामले सामने आ रहे थे तो आज आंकड 2 हजार पर आ गए हैं. लेकिन सरकार तब तक राहत देने वाली नही है जब तक कोरोना के मामले तीन डीजिट में नही आ जाते. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी सभी को सतर्क रहने की जरूरत है और कोविड के नियमों के पालन करने की जरूरत है।