उत्तराखंड में जल्द उड़ान योजना को लगेंगे पंख, 13 स्थानों पर हेलीपैड निर्माण कार्य होगा शुरू 

0
316

देहरादून प्रदेश में उड़ान योजना को अब जल्द पंख लगने की उम्मीद है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) प्रदेश में हेलीपैड के निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार से हेलीपैड निर्माण के मानकों में छूट देने का अनुरोध किया गया है। 

प्रदेश में लंबे समय से हवाई सेवाओं को गति देने की कवायद चल रही है। इसके लिए उड़ान योजना के तहत हेली सेवाओं के संचालन को 13 स्थानों पर हेलीपैड बनाए जाने हैं। अभी फौरी व्यवस्था के तहत देहरादून से चिन्यालीसौड़, देहरादून से टिहरी और देहरादून से गौचर के लिए हेली सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। इनका संचालन सप्ताह में तीन दिन हो रहा है। अन्य सेवाएं अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं। इसका कारण कई जिलों में मानकों के अनुसार अभी तक हेलीपैड न बन पाना है। हेलीपैड बनाने में सबसे बड़ा रोड़ा इसके कठिन मानक हैं।

दरअसल, मानकों के अनुसार हेलीपैड में पूरा सुरक्षा दस्ता तैनात होना चाहिए। यात्रियों के लिए लांउज और फायर स्टेशन होना चाहिए। इन सब सुविधाओं को विकसित करने के लिए हेलीपैड के आसपास काफी जमीन की आवश्यकता है। इसके साथ ही इसमें खर्च भी काफी होगा। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के कारण हेलीपैड के विस्तार को जमीन नहीं मिल पा रही है। कुछ समय पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव के उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रदेश के अधिकारियों ने इन समस्याओं को उनके साथ साझा किया था।

इस पर उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन महानिदेशक कार्यालय को इस संबंध में प्रस्ताव भेजने को कहा था, जिसमें इन समस्याओं का जिक्र करते हुए मानकों में छूट दिए जाने की बात हो। अब नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया गया है। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर का कहना है कि जल्द प्रदेश में उड़ान योजना के तहत चिह्नित हेलीपैड से हेली सेवाएं शुरू करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY