उत्तराखंड में जारी रहेगा कहीं धूप कहीं छाया का खेल, ठंड से फिलहाल राहत नहीं

0
235

देहरादून। अगर आपको गर्मी का अहसास हो रहा है तो जरा ठहर जाइए। गर्म कपड़े अभी पैक न करें। इस सप्ताह बादल और धूप की आंख-मिचैनी का खेल जारी रहेगा। मौसम विभाग ने पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक, कहीं धूप, कहीं छाया का खेल फिलहाल जारी रहेगा।

रविवार को प्रदेशभर में आंशिक बादल छाए रहे। राजधानी में भी धूप और बादलों की आंख-मिचैनी का खेल चलता रहा। जितनी देर धूप निकली, उससे गर्माहट रही। दिन का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले पांच दिन पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। कहीं धूप तो कहीं बादल छाए रहेंगे।

मार्च का पहला हफ्ता करवाएगा ठंड का अहसास
कहीं हल्की बारिश होगी तो कहीं हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी। दो मार्च को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। तीन मार्च को कुछ जगहों पर आंशिक बादल आ सकते हैं। चार मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और उच्च पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

पांच मार्च को ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ सकती है जबकि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है। हालांकि उन्होंने कहीं भी बारिश या बर्फबारी से जुड़ी चेतावनी होने से इंकार किया है। छह व सात मार्च को भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।

LEAVE A REPLY