उत्तराखंड में तेज बौछारों के साथ आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका

0
109

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित है। गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला बना रहा। देहरादून जिले की त्यूणी तहसील में मकान की चहारदीवारी गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी ब्लाक में आसमानी बिजली की चपेट में आने से भाई-बहन जख्मी हो गए। मौसम विभाग के अनुसार 16 मई तक मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना नहीं है। शुक्रवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछारों के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

LEAVE A REPLY