उत्तराखंड में दिखा सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा

0
241

देहरादून। आज देशभर में सुबह 10ः24 बजे से सूर्य ग्रहण लग गया है। इस ग्रहण को जो एक चीज बेहद दुर्लभ बनाती है, वह यह है कि इसके बाद भारत से इस सदी में सिर्फ तीन सूर्यग्रहण और दिखाई देंगे, वे भी लंबे अंतरालों के बाद। उत्तराखंड में भी सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा दिखा। 


नैनीताल में एरीज ने अपने यंत्रों से सूर्य ग्रहण के इस दुर्लभ नजारे को कैमरों में कैद किया। 

देहरादून में भी ग्रहण का नजारा कुछ ऐसा नजर आया। लोगों ने काले चश्मे से ग्रहण के नजारे को देखा और कैमरे में कैद किया।

यह ग्रहण भी वलय (रिंग) रूप में उत्तर भारत में केवल 21 किमी. चैड़ी एक पट्टी  में ही नजर आया।

लोगों में भी ग्रहण को देखने को खासी इच्छा रही। लोगों ने एक्स-रे फिल्म से ग्रहण के नजारे को देखा।


ग्रहण काल में मंदिरों के कपाट भी बंद है। इस दौरान हरिद्वार में गंगा तट पर साधु संतों ने जप किया।

वहीं, गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों और लोगों ने भजन कीर्तन कर मां गंगा से देश की सुख समृद्धि की कामना की। 

उत्तराखंड में सूर्य ग्रहण

उत्तरकाशी में लोगों ने एक्स-रे फिल्म से सूर्यग्रहण को देखा और कैमरे में कैद किया। 

LEAVE A REPLY