उत्तराखंड में दूसरे दिन भी कोरोना से छह मौत, 4402 नए मामले; रिकवरी दर भी घटकर 90 प्रतिशत से नीचे पहुंची

0
83

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 4402 नए मामले मिले हैं। जबकि छह मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश व कैलाश अस्पताल में दो-दो और प्रेमसुख अस्पताल व हरिद्वार स्थित मेट्रो अस्पताल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। कोरोना संक्रमण दर 11.85 प्रतिशत रही। वहीं 1956 मरीज स्वस्थ भी हुई है। स्थिति किस कदर चिंताजनक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो दिन में 8884 लोग संक्रमित और बारह मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 37 हजार 150 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 32 हजार 748 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 1678 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 694, नैनीताल में 592, ऊधमसिंहनगर में 376, पौड़ी में 238, अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148, टिहरी में 126, पिथौरागढ़ में 123, चंपावत में 75, चमोली में 73, उत्तरकाशी में 38 और रुद्रप्रयाग में 16 लोग की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इधर, विभिन्न जिलों से 33 हजार 894 सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे गए हैं।

बता दें, राज्य में अब तक कोरोना के 382133 मामले आए हैं। जिनमें 343753 (89.96 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 23 हजार के करीब 22962 तक पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 9724 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 3199, नैनीताल में 3174 और ऊधमसिंहनगर में 2079 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से राज्य में अब तक राज्य में 7456 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY