उत्तराखंड में नहीं आया आज कोई केस, अब तक 35 कोरोना पाॅजिटीव

0
217

देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है। दूसरे दिन भी प्रदेश में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। शुक्रवार को 101 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 333 रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक कुल 35 मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

उत्तराखंड में शुरुआती दौर कोरोना संक्रमण को काफी हद तक कंट्रोल में था, लेकिन अलग-अलग राज्यों में जमात में शामिल हुए लोगों के लौटने के बाद आंकड़ा अचानक बढ़ गया। इसके बाद से हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने लगे और देखते ही देखते आंकड़ा सात से 35 तक जा पहुंचा। इनमें भी पांच मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 30 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें भी 23 मरीज ऐसे हैं जो कि अलग-अलग जगह की तब्लीगी जमात में शामिल होकर वापस लौटे हुए हैं। वहीं, पांच मरीज इन जमातियों के संपर्क में आए लोग हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड से अब तक कुल 1688 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें 1320 मामलों में जांच रिपोर्ट निगेटिव और 35 मामलों में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 333 सैंपलों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

कोरोनार: शुक्रवार की तस्वीर

रिपोर्ट आई———101

पॉजिटिव———00

नेगेटिव———101

रिपोर्ट बाकी—–333

अस्पतालों में भर्ती———263

होम क्वारंटाइन———40413

LEAVE A REPLY