देहरादून। सुकून की बात है कि प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और एम्स ऋषिकेश स्थित की लैब से मंगलवार को जिन 63 मामलों की जांच रिपोर्ट मिली है वह सभी निगेटिव हैं। इनमें सबसे अधिक 19 सैंपल एम्स ऋषिकेश के शामिल हैं। इसके अलावा मेला अस्पताल हरिद्वार से भेजे गए 14, सिविल अस्पताल रुड़की के नौ, जिला अस्पताल उत्तरकाशी से छह और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चार सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है।
इस तरह राज्य से अब तक कुल 513 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें से 470 मामलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव और सात की पॉजिटिव आई है। सात कोरोना संक्रमित मरीजों में से दो मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। फिलवक्त दून अस्पताल, बेस अस्पताल कोटद्वार व मिलिट्री अस्पताल में कोरोना संक्रमित पांच मरीजों का उपचार चल रहा है। 36 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
इधर, मंगलवार को 35 और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें एम्स ऋषिकेश से सात व बेस अस्पताल कोटद्वार से छह सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसके अतिरिक्त दून अस्पताल, मेला अस्पताल हरिद्वार व सिविल अस्पताल रुड़की से चार-चार, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से दो और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, मैक्स अस्पताल व बेस अस्पताल अल्मोड़ा से एक-एक सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में 53 मरीज चिकित्सकों की निगरानी में हैं। जबकि 9650 लोग होम और संस्थागत क्वारेंटाइन में हैं। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तेजी से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।