उत्तराखंड में नियमों का उल्लंघन करने पर 1144 आरोपितों को किया गिरफ्तार

0
214

देहरादून। नियमों का उल्लंघन करने पर प्रदेश में कुल 30 मुकदमे पंजीकृत किए गए। जिसमें 1144 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। बीते 23 मार्च से अब तक राज्यभर में कुल 3921 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जबकि 37029 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसके अलावा एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 68688 वाहनों का चालान व 8541 सीज किए हुए हैं। इनसे चार करोड़ रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। वहीं, दून पुलिस ने भी 10 मुकदमे दर्ज किए। 24 व्यक्तियों को नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाने पर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस एक्ट के तहत 67 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 198 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई एवं 14 वाहनों को सीज किया गया।

नियमों के उल्लंघन पर पांच दुकानदार गिरफ्तार

नियम कानूनों को धता बताकर दुकानें खोलने पर दून पुलिस ने पांच दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। वसंत विहार के एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि जीएमएस रोड स्थित डेली नीड्स स्टोर परचून की दुकान, कांवली रोड स्थित गगन साइकिल वक्र्स-कबाड़ी की दुकान तथा सेठी मार्केट स्थित ज्योति जनरल स्टोर के दुकानदार क्रमशरू भूपेंद्र सिंह, खुर्शीद अहमद और सतीश कंडवाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

दूसरी ओर, नेहरू कॉलोनी के एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि वीरेंद्र सिंह और महावीर प्रसाद दोनों निवासी सरस्वती विहार ने बिना मास्क लगाए और शारीरिक दूरी का पालन न करते हुए दुकानें खोली। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY