उत्तराखंड में नौ महीनों में 29,050 मतदाता बढ़े,84 प्रतिशत चार मैदानी जिलों में

0
137

उत्तराखंड में बीते नौ महीनों के दौरान राज्य में 29,050 मतदाता बढ़े। इनमें से 24,414 चार मैदानी जिलों में बढ़े, जो नए मतदाताओं की संख्या से 84 फीसदी से अधिक है। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 78,32,412 तक पहुंच गई है। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जनवरी 2021 को आधार मानकर तैयार प्रारंभिक वोटर लिस्ट जारी की। पिछली बार इसी वर्ष सात फरवरी को वोटर लिस्ट जारी की गई थी। इन नौ महीनों के दौरान 29,050 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें 84.041 फीसदी मतदाता सिर्फ चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व उधमसिंहनगर में बढ़े। इनमें से हरिद्वार जिले में सर्वाधित 8602 मतदाता बढ़े। उधमसिंहनगर में 6539, देहरादून जिले में 6357 और नैनीताल जिले में 2916 मतदाता बढ़े। पर्वतीय जिलों में अल्मोड़ा को छोड़कर किसी भी जिले में मतदाताओं की बढ़ोतरी चार अंकों तक नहीं पहुंच पाई। रूद्रप्रयाग जिले में 49 मतदाता ही बढ़े

LEAVE A REPLY