उत्तराखंड में पिछले 100 घंटे में नहीं आया कोरोना पाॅजिटिव का एक भी नया मामलाः सीएम

0
179

देहरादून। कोरोना वायरस के संकट के बीच उत्तराखंड के लिए राहत की खबर है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले 100 घंटे में कोरोना का कोई नया संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। सात लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। दो से तीन संक्रमितों की रिपोर्ट भी जल्द ही नेगेटिव आने की संभावना है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 35 है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में स्थिति अभी नियंत्रण में है। लेकिन भविष्य की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। देखा गया है कि इसमें कई बार मरीज में लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं। वहीं कई मरीजों में 10 से भी ज्यादा दिनों में लक्षण सामने आ रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहने की बहुत जरूरत है।

जनता से अपील है कि अपना चेहरा, नाक, मुंह ढकें तभी बाहर निकलें। होम मेड मास्क को गर्म पानी में धोकर इस्तेमाल करें। इस समय जरूरी है कि स्थिति को किसी भी तरह से नियंत्रण में रखा जाए। इसके लिए सरकार को जो भी सख्त कदम उठाने पड़ेंगे वो उठाए जाएंगे। सरकार बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। धर्मगुरुओं से भी अपील की जा रही है कि वे आगे आएं और लोगों को जागरूक करें।

LEAVE A REPLY