राज्य में छह व सात को पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। इससे पहले मौसम विभाग ने आठ व नौ को पूर्व में जताए गए बारिश के पूर्वानुमान को वापस लिया है। मौसम विभाग के अनुसार आठ, नौ को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल के मुताबिक रविवार को पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, गर्जन वाले बादल विकसित हो सकते हैं।
सात को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों व देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है। शेष राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं दून में छह, सात को आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। आकाशीय बिजली व गर्जन वाले बादल विकसित हो सकते हैं। दून में सुबह की शुरूआत हल्की बारिश से हुई। झमाझम की उम्मीद बन रही थी कि मौसम साफ हो गया। दून में शनिवार को अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 21 के आसपास रहा।