देहरादून। प्रदेश में सोमवार से कोविड-19 ड्यूटी में तैनात फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। सभी जिलों में फ्रंट लाइन वर्करों को उनके विभागों के कार्यालय परिसर में टीका लगाने का इंतजाम किया गया है। केंद्र की ओर से 10 फरवरी तक फ्रंट लाइन वर्करों के टीकाकरण को पूरा करने को कहा गया है।
प्रदेश में पहले चरण में 87588 स्वास्थ्य कर्मियों में 74407 को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का 84.95 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। वैक्सीन लगवाने से छूट गए 14.5 प्रतिशत हेल्थ वर्करों के लिए जिलों की ओर से अलग से दिन तय किए जाएंगे।
आठ फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण शुरू किया गया है। पुलिस, राजस्व, पंचायतीराज, स्थायी निकायों के सफाईकर्मी, सेना व पैरामिलिट्री फोर्स के फ्रंट लाइन वर्करों को उनके ही विभागों के कार्यालय परिसर में टीका लगाया जाएगा। अब तक स्वास्थ्य विभाग ने 67 हजार से अधिक फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा तैयार किया है।
टीका लगवाने में देहरादून और हरिद्वार फिसड्डी
स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है। पंजीकृत 100589 स्वास्थ्य कर्मियों में से सिर्फ 74407 ने ही अब तक टीका लगवाया है। प्रदेश में अब तक 26,182 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण नहीं कराया है। देहरादून और हरिद्वार में टीकाकरण न कराने वालों की संख्या सबसे अधिक है।
पहले चरण का टीकाकरण अभियान 37 दिनों तक चला। इसके बाद भी शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो पाया है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि जिले स्तर पर स्वास्थ्य विभाग वंचित रह गए स्वास्थ्य कर्मियों के टीकारण के लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे। कार्ययोजना के अनुरूप वंचित रह गए कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।
जिला – स्वास्थ्य कर्मी – टीका लगवाया
अल्मोड़ा – 6158 – 4747
बागेश्वर- 2718 – 2194
चमोली – 3937 – 3482
चंपावत – 2218 – 1983
देहरादून – 28069 – 18663
हरिद्वार – 16240 – 10608
नैनीताल – 10540 – 82 44
पौड़ी – 6405- 4973
पिथौरागढ़ – 4301 – 3365
रुद्रप्रयाग – 2256 – 1811
टिहरी- 5994 – 4965
यूएस नगर- 8414 – 6490
उत्तरकाशी – 3339 -2882
योग – 100589 – 74407
73 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स को आज से लगेगा टीका
प्रदेश के 13 जिलों में 73 हाजर फ्रंट लाइन वर्कर्स को सोमवार से कोविड का टीका लगेगा। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आई टीके की डोज का प्रयोग फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए किया जाएगा।
रविवार शाम तक प्रदेश के 13 जिलों में 73,535 फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा पोर्टल पर पर अपलोड कर दिया गया है। देहरादून और हरिद्वार में फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या सबसे अधिक है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि मंगलवार या बुधवार तक टीके की डोज आ जाएगी।
जिला – चयनित फ्रंटलाइन वर्कर्स
अल्मोड़ा – 2912
बागेश्वर – 1682
चमोली – 5496
चंपावत – 4305
देहरादून – 14945
हरिद्वार – 9825
नैनीताल – 7363
पौड़ी गढ़वाल-3555
पिथौरागढ़ – 7270
रुद्रप्रयाग – 955
टिहरी गढ़वाल- 3230
ऊधमसिंह नगर- 8305
उत्तरकाशी – 3692
योग – 73535