उत्तराखंड में बढ़े 30808 मतदाता, 80 साल से ज्यादा उम्रे और दिव्यांग वोटर घर से कर सकेंगे मतदान

0
307

देहरादून। उत्तराखंड में 30808 नए मतदाता बढ़े हैं, जिसके बाद अब कुल मतदाता 784600 हो गए हैं। इनमें 4087018 पुरुष और 3758731 महिला मतदाताएं हैं। इसके अलावा 251 अन्य भी शामिल हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के लिए कुल 11647 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग वोटरों के लिए घर से भी मतदान देने की सुविधा है।

LEAVE A REPLY