उत्तराखंड में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, पुलिस जवान और पत्नी की मौत

0
174

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण आमजन के अलावा पुलिसकर्मियों पर भी भारी पड़ रहा है। सोमवार देर रात कोरोना संक्रमित पुलिस जवान का निधन हो गया। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि थाना कालसी में तैनात पुलिस जवान धीरज सिंह की पत्नी कुछ समय पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी। पत्नी के उपचार के लिए धीरज सिंह 22 अप्रैल से अवकाश पर थे। पुलिस जवान की पत्नी द्रौपदी देवी की 23 अप्रैल को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अवकाश के दौरान ही पुलिस जवान का स्वास्थ्य भी अत्यधिक खराब हो गया था।

26 अप्रैल की रात को धीरज सिंह का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो, जिसके कारण स्वजन उन्हें दून अस्पताल ले गए। जांच के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रात को जब पुलिस जवान का कोरोना टेस्ट करवाया गया तो उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस जवान का अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार को पुलिस लाइन देहरादून में मृतक पुलिस जवान को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसएसपी के अलावा एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र सहित सीओ, आरआइ पुलिस लाइन, पुलिस जवान व स्वजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY