उत्तराखंड में बदलता मौसम बढाएगा ठंड और कोहरा, 4 जिलों में भारी बर्फबारी का अर्लट

0
777

High Snowfall and Fog Alert In uttarakhand Four Districtदेहरादून। उत्तराखंड में इस हफ्ते से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने 26 और 27 नवंबर को देहरादून में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। वहीं, चार पहाड़ी जिलों में 26 नवंबर को भारी बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है।
रविवार को राजधानी सहित प्रदेशभर में आंशिक बादल छाए रहे। हालांकि कहीं भी बारिश नहीं हुई। अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले में भारी बर्फबारी की आशंका है।
उन्होंने बताया कि 26 और 27 नवंबर को राजधानी देहरादून में भी बारिश हो सकती है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में इस सप्ताह से कोहरा बढ़ सकता है। बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में इजाफा हो सकता है। फिलहाल सोमवार से आसमान में आंशिक बादल छाने का सिलसिला जारी हो जाएगा।

सोमवार को राजधानी सहित प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बारिश होगी। 28 नवंबर को भी 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम बदलने पर तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट भी आ सकती है।

LEAVE A REPLY