देहरादून। उत्तराखंड में मौसम अभी और परीक्षा लेगा। पश्चिमी विक्षोभ की अति सक्रियता के चलते नियमित अंतराल पर उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के दौर बना हुआ है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार से मौसम फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान चार जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
इस बार प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। फरवरी और मार्च में जबरदस्त बर्फबारी और बारिश के बाद अप्रैल में भी मौसम का रुख नरम ही नजर नहीं आ रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी उत्तराखंड में मौसम फिर बदलेगा। मैदानों में मौसम आंशिक बदल छाए रहेंगे, लेकिन रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही हल्की बर्फबारी संभव है। इसके अलावा अधिकांश शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रह सकते हैं।
हिमालय से टकराएगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और आज रात यह पश्चिमी हिमालय से टकराएगा। जिससे उत्तराखंड में बारिश की प्रबल संभावना बन रही है। इसका असर अगले चार दिन तक रहने की उम्मीद है।
सात और आठ को ओलावृष्टि
पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी सात और आठ अप्रैल को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली के साथ गरज वाले बादल विकसित हो सकते हैं। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है।
10 साल में सबसे ठंडा रहा मार्च
मौसम के बदलते मिजाज के कारण इस बार दून में अभी तक गर्मी का अहसास नहीं हुआ है। मार्च बीत चुका है और मार्च में दून का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस नहीं पहुंचा है। यह दस साल में पहला मौका है जब पूरे माह में पारा सामान्य या उससे नीचे बना रहा। बारिश के कारण तापमान अधिक कुलाचें नहीं भर सका। हालांकि, अब अप्रैल लग चुका है और मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है। ऐसे में अभी अगले कुछ दिन भी गर्मी के दस्तक देने की उम्मीद नहीं है। जबकि, वातावरण में आर्द्रता सामान्य से अधिक बनी हुई है, जो, वायरस और हानिकारक बैक्टीरिया के लिए मुफीद है।